बाजार पूरी तरह से बंद, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, बाहर निकले कुछ लोगों को पुलिस ने लौटाया

 

जोधपुर । सूर्यनगरी में विकराल रूप धारण कर चुके कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लागू दो दिवसीय लॉक डाउन आज से शुरू हुआ। पहले दिन इसका अच्छा प्रभाव नजर आया। आज सभी बाजार कुछेक दुकानों को छोड़ पूरी तरह से बंद रहे। सड़कों पर आवागमन बहुत सीमित नजर आया। कई चौराहों पर पुलिस ने लोगों को वापस भेजा। वहीं जिला कलेक्टर व पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में रैली निकाल लोगों को जागरूक किया।


लॉक डाउन के कारम आज शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। बीच मेंयदाकदा कुछ वाहनों का शोर सुनाई पड़ जाता है। सड़कों पर पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा है। विभिन्न चौराहों पर खड़ी पुलिस वहां से निकलने वाले लोगों को रोक कर पूछताछ कर रही है। साथ ही वहां से आने-जाने वाले वाहन चालकों व राहगीरों से घरों में रहने के लिए समझाइश भी की। वहीं बाजार पूरी तरह से बंद है। आवश्यक वस्तुओं की कुछेक दुकानें अवश्य खुली हुई है।


जिला प्रशासन व पुलिस की एक संयुक्त रैली आज घंटाघर से नागौरी गेट क्षेत्र मेंनिकाली गई। इस रैली में जिला कलेक्टर इंद्रजीतसिंह, पुलिस कमिश्नर जोश मोहन, डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र सिंह यादव डीसीपी पश्चिम आलोक श्रीवास्तव सहित आला अधिकारी मौजूद रहे। रैली के साथ चल रहे निगम के कर्मचारियों ने लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को लेकर जागरूक किया।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत