कोरोना वायरस वैक्सीन मिलने से पहले हो सकती है 20 लाख लोगों की मौत: WHO

 

वॉशिंगटन
कोरोना वायरस से बचाव के लिए दुनियाभर में 150 से ज्यादा वैक्सीनों पर काम चल रहा है। हालांकि, सफल वैक्सीन के सबको मिलने से पहले ही COVID-19 के कारण दुनियाभर में 20 लाख लोगों की मौत हो सकती है। यह आशंका WHO के इमर्जेंसी प्रोग्राम के हेड माइक रायन ने जताई है। चीन में फैलने के बाद से 9 महीने में ही अब तक कोरोना के कारण करीब 10 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की अपील
रायन ने चेतावनी दी है कि यूरोप में इन्फेक्शन और लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की दर बढ़ती जा रही है और इंफ्लुएंजा सीजन से पहले इसे नीचे लाना होगा। WHO ने यह भी बताया है कि चीन से COVAX स्कीम में शामिल होने को लेकर बात की जा रही है ताकि दुनिया को जल्द वैक्सीन पहुंचाई जा सके। WHO ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से 35 अरब डॉलर की वित्तीय जरूरत पूरी करने की अपील की है।
चीन की मदद करने का आरोप
इससे पहले चीन के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इस बात को माना था कि जून में WHO ने इमर्जेंसी में वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए चीन को सपॉर्ट किया था। तब तक वैक्सीनों का तीसरे चरण का ट्रायल नहीं हुआ था लेकिन इन्फेक्शन का रिस्क झेल रहे समूहों को वैक्सीन दिए जाने की मंजूरी दे दी गई थी। WHO पर सवाल उठाए गए थे कि क्या उसने महामारी के बारे में जानकारी छिपाने के लिए चीन की मदद की थी।

जानकारी के मुताबिक चीन नैशनल बायोटेक ग्रुप और साइनोवैक बायोटेक की कम से कम तीन वैक्सीन कैंडिडेट को इसमें शामिल किया गया है। तीनों का दूसरे देशों में तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है। वहीं, CanSino Biologics की बनाई चौथी वैक्सीन को चीनी मिलिट्री में इस्तेमाल के लिए जून में मंजूरी मिल गई थी।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज