कुछ देर में एनसीबी दफ्तर पहुंचेगी सारा अली खान, श्रद्धा-दीपिका से पूछताछ जारी

 

 सुशांत सिंह राजपूत केस में आज अहम दिन है. एनसीबी की टीम अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से मुंबई स्थित गेस्ट हाउस में पूछताछ कर रही है. वहीं आज सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को भी नारकोटिक्स विभाग ने समन जारी किया है. इसी बीच सुशांत के वकील विकास सिंह ने सीबीआई पर जांच धीमी गति से करने का आरोप लगाया है. सुशांत केस और एनसीबी से जुड़े हर अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए...


एनसीबी ने दावा किया खारिज


रणवीर ने एनसीबी से अर्जी लगाई थी कि वह पूछताछ के दौरान दीपिका के साथ रह सकते है. इसके पीछे उन्होंने ठोस वजह भी बताई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह ने एनसीबी को जो आवेदन दिया था उसमें उन्होंने कहा कि दीपिका को कभी-कभी घबराहट और पैनिक अटैक आते हैं. इसलिए उन्हें पत्नी के साथ रहने की अनुमति दी जानी चाहिए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह एक कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं और जानते हैं कि वह दीपिका से पूछताछ के समय उपस्थित नहीं हो सकते हैं. वहीं एनसीबी ने इस दावे को खारिज किया.


रकुलप्रीत से पूछताछ


एनसीबी सूत्रों के मुताबिक अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के दौरान अभिनेत्री सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह का नाम सामने आया था. रकुल प्रीत सिंह ने शुक्रवार को अपना बयान दर्ज कराया. उनसे करीब चार घंटे तक पूछताछ की गई.


करिश्मा प्रकाश के वॉट्सऐप चैट से खुलासा


एनसीबी के सूत्रों ने बताया था कि करिश्मा प्रकाश के वॉट्सऐप चैट से किसी ‘डी' के साथ हुई उनकी बातचीत का पता चला और केंद्रीय एजेंसी जानना चाहती है कि यह व्यक्ति कौन है. अधिकारी ने कहा कि राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा से पूछताछ के दौरान भी एनसीबी को कुछ महत्वर्ण जानकारियां मिलीं.


बॉलीवुड को बदनाम किया जा रहा- राउत


शिवसेना के प्रमुख प्रवक्ता संजय राउत ने आरोप लगाया है कि एनसीबी के बहाने बॉलीवुड को बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एनसीबी को जांच से पहली बार मामलों लीक होने पर भी कदम उठाना चाहिए.


श्रद्धा कपूर भी पहुंची


अभिनेत्री श्रद्धा कपूर मुंबई स्थित एनसीबी के दफ्तर पहुंच गई है. श्रद्धा कपूर से मुंबई और दिल्ली की दो अलग-अलग टीम पूछताछ करेगी.


सुरक्षा तैनात


एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्रियां आज दक्षिण मुंबई स्थित एनसीबी के कार्यालय पहुंचेंगी. अधिकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस ने एनसीबी कार्यालय के बाहर पर्याप्त सुरक्षा तैनात की है.


एनसीबी ने भेजा समन


अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले की जांच के सिलसिले में शनिवार को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान का बयान दर्ज कर सकता है. अधिकारी ने कहा कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड-मादक पदार्थों के कथित गठजोड़ की जांच के सिलसिले में बुधवार को इन तीनों अभिनेत्रियों को समन भेजा था.


सुशांत सिंह राजपूत केस अहम दिन


सुशांत सिंह राजपूत केस में आज अहम दिन है. एनसीबी की टीम अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से मुंबई स्थित गेस्ट हाउस में पूछताछ कर रही है. वहीं आज सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को भी नारकोटिक्स विभाग ने समन जारी किया है. इसी बीच सुशांत के वकील विकास सिंह ने सीबीआई पर जांच धीमी गति से करने का आरोप लगाया है.



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज