सूदखोरों के दबाव में आकर युवक ने दी जान

 

झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके में सामने आया है. वहां पर रामलालपुरा निवासी 22 साल के युवक ने जहर खाकर जान दे दी (Suicide) है. युवक ने तीन पेज के सुसाइड नोट में अपनी कहानी बताते हुए कहा कि यह वह आत्महत्या नहीं कर रहा है, बल्कि उसकी हत्या (Murder) की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, 22 साल का विकास रामलालपुरा गांव का रहने वाले थे. वह काफी दिनों से पास के ही सीथल गांव में अपनी बुआ के घर रहते थे. उन्‍होंने झुंझुनूं में स्टेशनरी की दुकान खोल रखी थी. विकास के पास से मिले तीन पेज के सुसाइड नोट में बताया गया है कि उन्‍होंने जेजूसर निवासी ओमवीर एचरा और विजय सीगड़ा से 31 लाख रुपए ब्याज पर लिए थे. दोनों ने उनसे करीब 62 लाख रुपए ले भी लिए, लेकिन अभी भी ब्याज और पैसे देने के लिए दबाव बना रहे थे. विकास ने बताया कि उनकी सगाई भी हो रखी है. उसे तुड़वाने और जिंदगी भर उन्हें पैसे देने के लिए ओमवीर तथा उनकी पत्नी लगातार दबाव बना रही है.
सुसाइड नोट में लिखा कि उसे बदनाम किया जा रहा है
विकास ने आगे लिखा कि ससुराल में उनकी इमेज खराब की जा रही थी और उन्‍हें बदनाम किया जा रहा था. इसी कड़ी में अनिल ढाका नाम के युवक ने भी उनसे 15 लाख रुपए की लिखा पढ़ी करवा ली और पैसे भी नहीं दिए. विजय सीगड़ा भी लगातार विकास को फोन पर धमकियां दे रहा था. इससे परेशान होकर वह आत्महत्या कर रहे हैं. विकास ने सुसाइड नोट में लिखा कि यह आत्‍महत्‍या नहीं, बल्कि मर्डर है. गुरुवार रात को जहर खाने के बाद विकास की तबीयत बिगड़ी तो उन्‍हें अस्पताल ले जाया गया. वहां पहुंचते पहुंचते उनकी मौत हो गई. विकास के पिता ने ओमवीर, उनकी पत्नी, विजय सीगड़ा और अनिल ढाका के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस सुसाइड नोट की सत्यता की भी जांच कर रही है. इसमें एक आरोपी विजय सीगड़ा झुंझुनूं में कोचिंग चलाता है.



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत