भौतिक विज्ञान में पायल सुवालका को मिली 17 वी रैंक
रायपुर ( हलचल। ) तहसील में आसपुर-नाथड़ियास की प्रतिभाशाली बेटी पायल सुवालका ने आरपीससी 1st ग्रेड परीक्षा 2018 भौतिक विज्ञान में 17 वीं रेंक बनाकर रायपुर तहसील का गौरव बढ़ाया । प्रधानाध्यापक पिता राजू सुवालका की सुपुत्री पायल ने केंद्रीय विश्वविद्यालय किशनगढ़ से पढ़ाई पूरी की। और मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इंस्पायर अवार्ड में चयनित हुई और वर्तमान में नवोदय विद्यालय आसाम में भौतिक विज्ञान में 1st ग्रेड व्याख्याता पद पर कार्यरत हैं । और अब आरपीससी 1st ग्रेड व्याख्याता परीक्षा में भी सेलेक्ट हो गयी है । पायल ने सफलता का श्रेय माता पिता को दिया हैं । पायल के चयन से क्षेत्रवासियों ने खुशी व्यक्त की हैं।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें