कोविड-19 टीकाकरण अभियान माइक्रो प्लान हेतु बनाए प्रभावी कार्य योजना

 

 भीलवाड़ा ( हलचल)।   जिला कलेक्टर भीलवाड़ा  शिवप्रसाद एम नकाते के अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित हुई साप्ताहिक जिला टास्क फोर्स एवं ब्लाॅक टास्क फोर्स टीकाकरण समिति में निर्देशित किया गया कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान में माइक्रो प्लान प्रभावी बनाया जाए।   नकाते द्वारा टास्क फोर्स कमेटी सदस्यों को बताया गया कि अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों सहित कोल्ड चेन वैक्सीन समन्वयक के प्रशिक्षण शीघ्र पूर्ण किए जाएं। स्वास्थ्य कर्मियों हेतु टीकाकरण सत्रा आयोजन हेतु कोविंन साॅफ्टवेयर पर डाटा प्रवेश किया जा चुका है अब शीघ्र ही इनके वेरिफिकेशन का कार्य पूर्ण कर सत्रा आयोजन हेतु मैसेज भेजा जाएगा, जिसके बाद प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा टीकाकरण कर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोनावायरस से सुरक्षित किया जाएगा। आयोजित जिला एवं ब्लाॅक टास्क फोर्स बैठक सूचना एवं प्रसारण विभाग वीडियो कांफ्रेंस  से आयोजित की गई ।
   नकाते द्वारा सभी बताया गया कि टीकाकरण सत्रा पर पांच, पूर्व से चिन्हित टीकाकरण अधिकारी उपस्थित रहेंगे जोकि टीकाकरण के लिए आने वालों के पहचान पत्रा की जांच ,कोविंन साॅफ्टवेयर पर डाटा प्रमाणीकरण, टीकाकरण ,आॅब्जरवेशन, मोबिलाइजेशन का कार्य करेंगे। उपरोक्त टीकाकरण सत्रों की गणना शीघ्र पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण के बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स एवं 50 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों का किया जाएगा। आयोजित बैठक में जिला टास्क फोर्स कमेटी के सचिव एवं आर सी एच ओ डाॅक्टर सीपी गोस्वामी द्वारा पावर पाॅइंट के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट शहर  रिछपाल सिंह बुरडक,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री पुष्कर राज शर्मा, सचिव नगर विकास न्यास   संजय शर्मा,डिप्टी एसपी  राहुल जोशी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री ब्रह्मा राम चैधरी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अरुण गौड़ ,सीएमएचओ डाॅ. मुश्ताक खान ,डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. घनश्याम चावला ,आरसीएचओ डाॅक्टर सीपी गोस्वामी, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग स्नेहल एम धाईगुडे , जिला परिवहन अधिकारी डाॅ. वीरेंद्र सिंह राठौड़ ,जिला औषधि नियंत्राण अधिकारी  विष्णु कुमार शर्मा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी  आजाद खान पठान, पीएम जीनगर अधिशासी अभियंता एवीएनएल उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत