ग्रामीण बैंक से 20 लाख की लूट

 


नागौर /  जायल में गुरुवार सुबह बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। यहां तीन नकाबपोश बदमाशों ने ग्रामीण बैंक के मैनेजर को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया। इसके बाद 20 मिनट में बैंक से 20 लाख से ज्यादा रुपए लूट ले गए। वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। फुटेज में तीन नकाबपोश बदमाश दिखाई दे रहे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है। बदमाश जानते थे कि बैंक में लाखों की नकदी होगी, इसलिए वे तैयारी से आए थे। वे अपने साथ पहले से ही एक बैग लाए थे जिसमें रखकर वे लूट की रकम लेकर भाग गए।

पुलिस के मुताबिक, वारदात सुबह 10 बजे जायल क्षेत्र के तरनाऊ गांव स्थित ग्रामीण मरुधर बैंक की है। बैंक के खुलने के कुछ देर बाद ही बाइक से तीन नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे। बदमाश सीधे मैनेजर के केबिन में पहुंच गए। वहां मैनेजर भंवरलाल बैठे हुए थे। वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाशों ने उन पर बंदूक तान दी

बैंक में कुछ अन्य कर्मचारी भी आ गए थे। एक बदमाश ने उन सभी को भी गन प्वाइंट पर ले लिया। इसके बाद बदमाश सीधे कैशियर के पास गए और वहां कैश में रखे हुए 15 लाख रुपए लूटकर भाग गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद जायल थानाधिकारी मौके पर पहुंचे।
सुबह बैंक खुला ही था। बैंक में मैनेजर, स्टाफ और कुछ कस्टमर भी थे। करीब 10 बजे तीन बदमाश बाइक पर बैंक के बाहर आकर रुके। इनमें से एक ने बैंक में घुसते ही अंदर बैठे कर्मचारी पर बंदूक तान दी। इस बदमाश ने पुलिस जैसी जैकेट पहन रखी थी। इसके बाद दूसरे बदमाश ने भी बैंक में मौजूद स्टाफ और पैसे जमा कराने आए लोगों पर बंदूक तान दी। वहीं, तीसरा बदमाश सीधे बैंक मैनेजर के कमरे में पहुंचा। उसने बंदूक की नोक पर बैंक मैनेजर को उसके कैबिन से बाहर निकाल बाकी स्टाफ और लोगों के साथ एक कमरे में बंद कर दिया।
बैंक में मौजूद चश्मदीदों का कहना है कि लूट के दौरान बदमाश बैंक में लाए लोगों से भी रुपए छीन कर ले गए। जिसमें एक व्यक्ति करीब 50 हजार रुपए जमा करवाए आया था। बदमाश उससे भी पैसे लूटकर ले गए। लुटेरों की उम्र करीब 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। बदमाश लूट को अंजाम देने बाद सभी को एक कमरे में बंद कर फरार हो गए।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत