मंडी सचिव और सहायक ने मांगी 40 हजार की रिश्वत, गिरफ्तार
चूरू / भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कृषि मंडी के सचिव और कनिष्ठ सहायक (जूनियर असिस्टेंट) को 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। इन दोनों ने मंडी में सब्जी की दुकान के लिए जगह देने के एवज में यह रकम मांगी थी। एसीबी ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब इनके घर में सर्च की तैयारी की जा रही है। एसीबी ने बताया कि कुछ दिन पहले परिवादी ने ऑफिस में पहुंचकर शिकायत की। उसने बताया कि फल-सब्जी मंडी के टीन शेड में तराजू और सब्जी रखने के लिए जगह दिलाने के नाम पर सचिव घनश्याम और कनिष्ठ सहायक जगदीश प्रसाद ने 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है। एसीबी ने जब शिकायत का सत्यापन किया जो मामला सही निकला। इसके बाद एसीबी ने शुक्रवार को ट्रैप की कार्रवाई रची। परिवादी को 40 हजार रुपए लेकर मंडी ऑफिस में भेजा गया। वहां सचिव घनश्याम के कहने पर कनिष्ठ सहायक जगदीश ने परिवादी से रिश्वत की रकम ले ली। जैसे ही एसीबी ने रिश्वत ली वहां पहले से ही मौजूद एसीबी ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें