धनोप माता मंदिर में चोरी का मामला- 41 साल के शातिर चोर अशोक के जेल में कट चुके हैं 20 साल
भीलवाड़ा हलचल। प्रमुख शक्तिपीठ धनोप मातेश्वरी मंदिर में चोरी के आरोप में पकड़ा गया अशोक गरासिया शातिर चोर है कि उसके खिलाफ प्रदेश ही नहीं दूसरे प्रदेशों में भी चोरी के केस दर्ज हैं। खास बात यह है कि अशोक अपनी आधी उम्र जेलों में काट चुका है। यह खुलासा आरोपित से पूछताछ और पुलिस की तहकीकात में सामने आई है। तीनों आरोपित अदालत में पेश |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें