एसीबी ने खंगाला लॉकर-5 भूखंडों के दस्तावेज और लाखों रुपये के जेवर मिले
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। एक दिन पहले 51 हजार रुपये की रिश्वत लेत पकड़े गये उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक कार्यालय के सहायक लेखा अधिकारी द्वितीय भगवत सिंह चौधरी के पीएनबी बैंक स्थित लॉकर को गुरुवार को एसीबी ने खंगाला है। लॉकर में 5 भूखंडों के दस्तावेज और लाखों रुपये के जेवरात मिले हैं। इससे पहले घर की तलाशी में भी सोने-चांदी के जेवर मिले थे। एसीबी सूत्रों ने बताया कि शहर में सेशन कोर्ट के पास रहने वाले शिकायतकर्ता ने 15 दिसंबर को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें बताया कि उसने अपनी पत्नी के नाम से स्टांप लाइसेंस जारी करवाने के लिए उप महानिरीक्षक उप पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग में करीब दो वर्ष पहले आवेदन किया था। जिसका एसीबी ने सत्यापन कराया। सत्यापन के दौरान शिकायत की पुष्टि होने पर बुधवार को ट्रेप की कार्रवाई करते हुये भगवत सिंह को कुवाड़ा रोड़ स्थित कार्यालय में बंद लिफाफे में शिकायतकर्ता से 51 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद एसीबी टीम ने सहायक लेखा अधिकारी भगवत सिंह के घर की तलाशी ली, जहां 3 लाख 80 हजार रुपये के जेवरात, बैंकों में आठ खातों के दस्तावेज व वाहन मिले थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें