तीन दिनों की तेजी के बाद आज सस्ता हुआ सोना वायदा, चांदी भी लुढ़की
नई दिल्ली । पिछले कुछ दिनों में आई बढ़त के बाद आज सोने और चांदी की वायदा कीमत में गिरावट आई। एमसीएक्स पर फरवरी का सोना वायदा 0.24 फीसदी गिरकर 50,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि पिछले तीन दिनों से इसमें बढ़त दर्ज की जा रही थी। चांदी की कीमत 0.6 फीसदी घटकर 67,882 रुपये प्रति किलोग्राम रही। पिछले सत्र में सोना 1.5 फीसदी यानी 750 रुपये बढ़कर 50,346 प्रति 10 ग्राम पर था, जबकि चांदी 3.5 फीसदी यानी 2,300 रुपये प्रति किलोग्राम उछल गई थी। सोने के व्यापारियों ने प्रोत्साहन वार्ता की प्रगति पर कड़ी नजर है। वैश्विक बाजारों में इतना रहा दाम भारत में 25 फीसदी बढ़े दाम |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें