संगम के दो अधिकारियों सहित चार पर नकाबपोशों ने किया हमला, बोलेरो के कांच तोड़े

 


 भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा बाइपास स्थित संगम यूनिर्वर्सिटी के सामने बीती रात नकाबपोश करीब एक दर्जन लोगों ने संगम स्पीनर्स के दो अधिकारियों, सुरक्षा गार्ड व चालक पर लाठियों से हमला कर दिया। हमले के बाद हमलावर फरार हो गये। उधर, घायल एक अधिकारी को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  
जानकारी के अनुसार, संगम स्पीनर्स में कार्यरत और संगम यूनिर्वसिटी परिसर स्थित कॉलोनी में रहने वाले अधिकारी सुशीम काबरा, एक अन्य अधिकारी शास्त्रीनगर निवासी ललित नरवाना, गार्ड रमेश यादव व चालक श्यामलाल गुर्जर के साथ कंपनी की बोलेरो से अपने घर जा रहे थे। सबसे पहले काबरा को उनके घर छोडऩे के लिए बोलेरो संगम यूनिर्वसिटी के पास सर्विस रोड़ पर पहुंची, जहां एक ट्रैक्टर बीच रास्ते में खड़ा था। चालक ट्रैक्टर को आगे-पीछे ले रहा था, लेकिन हटाया नहीं। इसी दौरान दस से बारह नकाबपोश लोग वहां आ धमके और बोलेरो पर लाठियां भांजना शुरू कर दिया। इससे बोलेरो के कांच टूट गये। इसके बाद हमलावरों ने बोलेरो सवार लोगों पर लाठियों से हमला कर दिया। हमले में दोनों अधिकारियों सहित चारों लोग घायल हो गये। इनमें से एक घायल अधिकारी को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि शेष को प्राथमिक उपचार के बाद छूट्टी दे दी गई।  अभी यह पता नहीं चल पाया कि हमला किस बात को लेकर किया गया और हमलावर कौन थे।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत