गांवो में कड़ाके की ठंड के साथ शीत लहर का प्रकोप जारी फसलों को पहुंचा नुकसान किसान चिंतित
आकोला (रमेश चन्द्र ड़ाड) जिलें के गांवो में रात्रि को कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर का प्रकोप जारी रहने के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा। जिसके कारण किसान चिंतित हो गए। किसानों ने बताया कि गत दिनों चल रही शीतलहर के कारण लौकी टमाटर बैंगन मिर्च पपीता सब्जी वाली फसलों को नुकसान पहुंचा है। क्षैत्र के आकोला चांदगढ़ होलीरडा गेगा का खेड़ा गेता पारोली श्रीपुरा थंला राणीखेड़ा नाहरगढ़ जीवा खेड़ा सहित दर्जनों गांवो में सब्जी वाली फसलों को शीतलहर से नुकसान पहुंचा है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें