सालों से बंद पडे हैडपम्प को ग्रामीणों ने ठीक करवाया
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती ढ़ेलाणा गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सालों से बंद पडे हैडपम्प को आज ग्रामीणों ने मिस्त्री की मदद से ठीक करवाया । अध्यापिका सरिता व्यास ने बताया कि विद्यालय प्रांगण में पानी की टंकी बनी हुई है लेकिन पिछले दिनों केमिकल युक्त काला व लाल रंग का पानी आने से पानी की सप्लाई बंद कर दी गई । जिस कारण विद्यालय में पीने के व पेड़ पौधे को पानी पिलाने की दिक्कत हो रही थी, आज ग्रामीणों की ने मिस्त्री की मदद से हैडपम्प को ठिक करवाया । जिसके बाद हैडपम्प मे पानी आने लगा । इस दौरान शंकरलाल जाट, गोपाललाल जाट, रामलाल जाट, सांवरमल वैष्णव, गोर्वधन जाट मिस्त्री सुवालाल जाट मौजूद थे । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें