सीकर में भूकंप के झटके
सीकर/ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिले के श्रीमाधोपुर, खाटूश्यामजी व पलसाना सहित कई इलाकों में अचानक धरती हिलने से लोग डर गए। करीब 11 बजकर 25 मिनट पर महसूस हुए भूकंप के हल्के झटकों से फिलहाल जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप करीब दो रिएक्टर स्केल का बताया जा रहा है। जिसके केंद्र की अब तक कोई अधिकारिक पुष्टि हालांकि अब तक नहीं हो पाई है। भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए। धरती का हिलना महसूस करते ही लोगों ने इधर- उधर देखा तो पंखे व अन्य समान भी हिलते दिखे। जिन्हें देख लोग तुरंत घबराए हुए घर, प्रतिष्ठानों व दफ्तार से बाहर आ गए। कई लोग तो चीखने चिल्लाने लगे। काफी देर तक लोग सुरक्षित स्थान पर समय बिताते रहे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें