बिना प्रमिशन जुलूस निकालने का प्रयास, पुलिस ने किया विफल,जमा भीड़ को खदेड़ा, आधा दर्जन से ज्यादा लोग पकड़े

 

  भीलवाड़ा हलचल। शहर में कोविड-19 को लेकर धारा 144 लगी होने के बावजूद पीएफआई ने ईडी की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया। मौके पर जमा भीड़ को पुलिस ने खदेड़ते हुये आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को पकड़ा है।  
सुभाषनगर पुलिस सूत्रों के अनुसार, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के ऑफिसों और इससे जुड़े पदाधिकारियों के ठिकानों पर गत दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मार कार्रवाई की थी। इसे लेकर पीएफआई ने शुक्रवार को बाद नमाज पौने तीन बजे ईदगाह चौक, गुलनगरी में विशाल धरना प्रदर्शन की घोषणा की। उधर, कोविड-19 व चुनाव को लेकर शहर में धारा 144 लगी होने के कारण इस धरना प्रदर्शन की पीएफआई को स्वीकृति नहीं मिली। साथ ही पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने भी संगठन के पदाधिकारियों से धारा 144 लगी होने से प्रदर्शन नहीं करने के लिए समझाइश की। वहीं दूसरी और प्रदर्शन को देखते हुये पुलिस ने सांगानेरी गेट इलाके में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया था। इसके बावजूद संगठन से जुड़े पदाधिकारी नमाज के बाद प्रदर्शन के लिए जमा हो गये। पुलिस की समझाइश बेअसर रही।   इसके चलते पुलिस ने लोगों को खदेड़ते हुये आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को पकड़ा है, जिन्हें थाने ले गई। इस दौरान वहां गलियों में भ्भारी भीड़ जमा हो गई।  मौके पर एसपी चंद्रा, एएसपी गजेंद्र सिंह जौधा, डीएसपी, सुभाषनगर, कोतवाली, भीमगंज आदि थानों का जाब्ता भी मौजुद रहा।  


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत