बीमा विभाग में पेपरलेस व्यवस्था से होगा प्रकरणों का निस्तारण
चित्तौड़गढ़ (हलचल) । राज्य बीमा ऋण, प्रावधायी निधि स्थायी व अस्थायी आहरण तथा सेवानिवृति बाद प्रावधायी निधि स्वैच्छिक जमा योजना के खातों के आहरण संबंधी समस्त प्रकरणों का निस्तारण पेपरलेस एप्लीकेषन व्यवस्था के द्वारा किया जाएगा । इस संबंध में वित विभाग द्वारा परिपत्र जारी किया गया है । पेपरलेस व्यवस्था की समुचित सूचना बीमा विभाग की साईट पर उपलब्ध है । समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी पेपरलेस एप्लीकेषन पद्धति के अनुसार ही कार्मिकों के आवेदन अग्रेषित करें । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें