हिलती हुई दीवार जैसी गहलोत सरकार, जो कभी भी गिर सकती है



कोटा. केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बुधवार को कोटा में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सरकार के दो साल पूरे होने के सवाल पर कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार पूर तरह फेल है। उन्होंने कहा कि यह सरकार हिलती हुई दीवार जैसी है, जो कभी भी गिर सकती है। इसका कारण यह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नियंत्रण में सचिन पायलट गुट नहीं आ रहा है। मेघवाल ने कहा कि जितना पैसा भारत सरकार से आ रहा है, उन योजनाओं को डायवर्जन किया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि ग्रामीण विकास की कई स्कीम में बदलाव कर दिया। राजस्थान में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है। मंत्री मेघवाल ने कहा कि पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा था कि सरकार गिर जाएगी, उस पर काफी बवाल हुआ था। मैं भी कहता हूं कि जो दीवार हिलती डुलती रहती है, तो गांव के लोग कहते हैं कि यह कभी भी गिर सकती है। इसी तरह से यह सरकार है। राजस्थान प्रभारी अजय माकन विवाद को सेटल करने में असमर्थ रहे हैं।

मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने होटल में बहुत से एमएलए को कहा था कि मंत्री, निगम और बोर्ड में चेयरमैन बना देंगे, समर्थन करो, लेकिन अब यह काम नहीं हो पा रहा है। इसलिए सभी में असंतोष है। उन्होंने कहा, अशोक गहलोत खुद ही चिंतित हैं। जब कोई मुद्दा नहीं था, तब भी कांग्रेस कार्यालय के कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने बोला कि सरकार को गिराने के प्रयास हो रहे हैं। उन्हें कोई सपना थोड़ी आ रहा था कि सरकार गिर रही है। सचिन पायलट उनके ताबे में नहीं आ रहे हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत