जोधपुर. शहर पुलिस ने एक ऐसे ठग (Foreign thugs) को गिरफ्तार किया है जो फेसबुक (Facebook) के जरिये दोस्ती गांठकर आपके बैंक खातों (Bank accounts) को खाली कर देता है. खास बात यह है कि यह ठग विदेशी है और इसने दिल्ली (Delhi) में बैठकर देशभर में सैंकड़ों लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है. जोधपुर में भी इस विदेशी ठग ने एक महिला से फेसबुक पर मित्रता गांठकर 16.30 लाख रुपए ठग लिए थे. लेकिन अब यह विदेशी ठग पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है.
विदेशी ठग भारतीय गैंग के साथ मिलकर बनाता था लोगों को शिकार पुलिस ने साइबर सेल के साथ मिलकर पहले मुंबई से दो महिलाओं सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया था. ये लोग फेसबुक से लोगों की प्रोफाइल देखकर उसकी जानकारी पैट्रिक को देते थे. पैट्रिक विदेशी होने के नाते उनसे चैट कर उनसे विदेशी सामान लाने के नाम पर उनसे खाते से पैसे निकाल लेता. पैसा निकलने के बाद पैट्रिक वो सिम और फेसबुक अकाउंट बंद कर देता. पुलिस सूत्रों के अनुसार पैट्रिक देशभर में सैंकड़ों लोगों को अपना शिकार बना चुका है. पूछताछ में और भी मामलों के खुलासे होने की संभावना है. |