चित्तौड़गढ़ और राजसमंद जिलों में शुक्रवार से अभय कमांड योजना शुरू
चित्तौड़गढ़ / उदयपुर संभाग की आईजी विनीता ठाकुर चित्तौड़गढ़ के दौरे पर रही जहां पर उन्होंने जिला कलेक्ट्री परिसर में शुक्रवार को शुरू होने वाली अभय कमांड योजना की तैयारियों का निरिक्षण किया
उदयपुर संभाग की आईजी विनीता ठाकुर गुरुवार को चित्तौड़गढ़ चित्तौड़गढ़ दौरे पर रही जहां पर उन्होंने जिला कलेक्ट्री परिसर में जिला परिषद केभवन शुक्रवार से सुरक्षा की दृष्टि से शुरू होने वाली अभय कमांड योजना का निरीक्षण किया जिसका मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल तौर पर शुभारंभ करेंगे इस अवसर पर आईजी विनीता ठाकुर ने कहा कि इस योजना के शुरू होने से शहर में अपराधिक गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया जा सकेगा उन्होंने बताया कि उदयपुर संभाग में चित्तौड़गढ़ और राजसमंद जिलों में शुक्रवार से अभय कमांड योजना शुरू की जा रही है
गौरतलब है कि शुक्रवार से जिला परिषद के पुराने भवन में शुरू हो रही अभय कमांड योजना के अंतर्गत पूरे चित्तौड़गढ़ शहर में कुल 89 कैमरे लगाए गए हैं जिनमें से कुल 16 कैमरे ऑनलाइन कार्य करेंगे इसके साथ ही इसी भवन में पुलिस कंट्रोल रूम को भी स्थानांतरित किया गया है जिससे कि शहर में होने वाली अपराधिक गतिविधियों पर तत्परता से कार्यवाही की जा सकेगी इसके साथ ही गतिविधियों को रोकने में भी मदद मिलेगी निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर केके शर्मा अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह पुलिस उपाधीक्षक अमित सिंह सहित प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें