बेंगलुरू। बेंगलुरू के अन्नपूर्णेश्वरी नगर में 33 वर्षीय महिला पुलिस अधिकारी का शव गुरुवार सुबह उसके दोस्त के फ्लैट में लटका हुआ पाया गया। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की पहचान कोननकुंटू निवासी लक्ष्मी वी. के रूप में हुई है। वह मूल रूप से कोलार जिले से है, जो दक्षिणी राज्य के टेक हब से 50 किमी दूरी पर स्थित है। |