प्रेरणा दिवस पर ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन
भीलवाड़ा (हलचल)। स्वतंत्रता सेनानी एवं महिला आश्रम संस्था की निर्वतमान अध्यक्षा स्व. सुशीला देवी माथुर की दशम पुण्यतिथि पर गुरूवार को शाला प्रबंधन पदाधिकारियों, प्रबंधन सदस्यों, स्टाॅफ सदस्यों ने पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। संस्था सचिव वन्दना माथुर ने बताया कि इस अवसर पर कोविड-19 की गाईडलाईन की पालना में नारी सशक्तिकरण विषय पर ऑनलाइन वेबीनार आयोजित हुआ जिसमें हजारों की संख्या में छात्राएं, स्टाॅफ सदस्य ऑनलाइन जुड़कर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। छात्राओं ने प्रेरणा गीत एवं कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। उन्होने वेबीनार को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कठिन परिस्थिति का छात्रायें साहस के साथ मुकाबला करे। शिक्षा के साथ स्किल डवलप कर जीवन में आगे बढ़ें। उन्होने कहा कि स्व. सुशीला माथुर का जीवन नारी शिक्षा को समर्पित रहा हैं। उन्हीं की प्रेरणा से महिला आश्रम संस्थान आज आगे बढ़ रहा हैं। स्व. सुशीला ने स्वतंत्रता संग्राम में भी भाग लिया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा सुमित्रा पण्ड़ित ने भी वेबीनार को सम्बोधित कर छात्राओं एवं स्टाॅफ सदस्यों को आर्शीवाद दिया। इस अवसर शिवचरण माथुर विकास एवं सेवा संस्थान की सचिव एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल की पूर्व प्रमुख विभा माथुर ने वेबीनार को सम्बोधित करते हुए छात्राओं को अनुशासित तरीके से लक्ष्य आधारित तैयारी करने एवं अच्छे लोगों का समूह बनाकर आगे बढ़ने के साथ स्व. सुशीला माथुर के जीवन से प्रेरणा लेकर सफलता प्राप्त करने की बात कही। संस्था के कोषाध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने वर्तमान परिपेक्ष्य में कोविड- 19 के चलते पढ़ाई से वंचित 10 छात्राओं को कल्याणम संस्था के सहयोग से टेबलेट वितरित करने की घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व यूआईटी चैयरमेन कैलाश व्यास, निरंजन राजस्थला आदि सहित महिला आश्रम की सभी प्रवृत्तियों के प्रधान एवं स्टाॅफ सदस्य उपस्थित थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें