प्राकृतिक कुल्हड़ परिवार चला रहा फिट इंडिया फिट भीलवाड़ा मुहिम
भीलवाड़ा। योग को पहली बार प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में मान्यता प्रदान करना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया की मुहिम में नववर्ष से पहले मिला देश को अनुपम उपहार है। इससे देश में शारीरिक व मानसिक सेहत के लिए अत्यंत लाभप्रद योग को बढ़ावा देेने और घर-घर तक पहुंचाने का मिशन पूरा हो सकेगा। कोरोना महामारी से बचाव के लिए इम्युनिटी बढ़ाने में भी योग सबसे कारगर साबित हो रहा है। कोरोना पीड़ितों को भी जल्द स्वस्थ होने के लिए ‘योग प्रोटोकॉल’ दिया जाता है। योग, प्रकृति व सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय प्राकृतिक कुल्हड़ परिवार प्रधानमंत्री के आह्वान से प्रेरित होकर ‘फिट इंडिया, फिट भीलवाड़ा’ मुहिम चला रहा है। इस मुहिम के तहत भीलवाड़ा के विभिन्न क्षेत्रों में शिविर लगा बच्चों व आमजन को योग शिक्षा प्रदान की जा रही है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें