बंदूक की नोंक पर अपराधियों ने IDBI बैंक से लूट लिए 6 लाख 65 हजार, दिनदहाड़े फायरिंग कर चलते बने


बेगूसराय. एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. इस बार अपराधियों ने आईडीबीआई बैंक की शाखा (IDBI bank Branch) को अपना निशाना बनाया है एवं छह लाख से अधिक की लूट की है. लूट के क्रम में अपराधियों ने बैंककर्मियों को बंधक बनाकर फायरिंग भी की. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि बीरपुर थाना क्षेत्र के सरौंजा में आईडीबीआई बैंक की शाखा में अपराधी करीब 3:00 बजे अपराह्न में में घुसे और छह लाख पैंसठ हजार पांच सौ रुपये की लूटकर चलते बने. शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश ने बताया की सर्वप्रथम दो बाइक पर सवार चार अपराधी बैंक के नजदीक पहुंचे. उनमें से दो अपराधी बैंक में घुस गए एवं सभी बैंक कर्मियों को बंधक बना लिया और कैशियर से चाबी की मांग करने लगे.

कैशियर ने जब चाबी देने से इनकार किया तो अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की. तब तक एक अन्य अपराधी बैंक की शाखा में घुस गया और बाहर में रखे रुपये को जल्द जल्द झोले में भरने लगा. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी हथियार लहराते मौके से फरार हो गए.
 


फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक लोग जमा हुए तब तक अपराधी मौके से फरार हो चुके थे. ऐसा कहा जा सकता है कि पुलिस के तमाम दावों के बावजूद बेगूसराय में अब अपराधी बिल्कुल ही बेखौफ हो चुके हैं और दिनदहाड़े बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत