Kia Motors ने भारत में बेची 1 लाख से ज्यादा कनेक्टेड कार, तीन माॅडल्स के साथ भारतीय बाजार पर कर रही राज
नई दिल्ली । किआ मोटर्स ने भारत में अपनी शुरुआत के महज 16 महीनो के भीतर ही 1 लाख से ज्यादा कनेक्टेड कार सेल करने का आंकड़ा पार कर लिया है। दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी ने बीते साल भारत में अपने पहले वाहन को लाॅन्च किया था। जो अब भारतीय मिड-प्रीमियम पैसेंजर कार सेगमेंट मे देश की पहली ओईएम बन गई है। जिसनें अब तक भारत में कुल 2 लाख गाड़ियां सेल की हैं, जिनमें से 1 लाख कनेक्टेड हैं। किआ मोटर्स अपनी गाड़ियों में यूवीओ कनेक्ट किआ का प्रयोग करती है। यूवीओ कनेक्ट इन-कार प्लेटफॉर्म के माध्यम से स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, कार और इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम को यूनिट से जोड़ा जाता है। बताते चलें कि कंपनी की भारत में अब तक बेची गई लगभग 55 प्रतिशत गाड़ियों में यूवीओ कनेक्ट तकनीक का प्रयोग किया जाता है। वहीं यह आंकड़ा दर्शाता है कि अधिकांश भारतीय ग्राहक तकनीक प्रेमी हैं, और ऑटोमेकर के लिए कनेक्टिंग-कार उसकी ब्रिकी में इजाफा कर रही हैं। UVO Connect तकनीक में करीब 57 स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं, जिन्हें iOS और एंड्राईड फोन के माध्यम से कनेक्ट कर फोन कॉल, मौसम, तिथी, समय, मीडिया नियंत्रण, नेविगेशन, क्रिकेट स्कोर, क्लाइमेट कंट्रोल आदि के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही यह चोरी की गई वाहन की स्थिती तक बताने का काम करती है। कंपनी ने भारतीय बाजार में हाल ही में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Sonet को लॉन्च किया है। जिसकी शुरुआती कीमत 6.71 लाख रुपये एक्स-शोरुम तय की गई है। बतौर फीचर्स Sonet में ड्यूल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इसके इंटीरियर में फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, स्मार्ट प्योर एयर प्यूरिफायर के साथ वायरस प्रोटेक्शन, मल्टी ड्राइव मोड्स, टैक्शन मोड्स और एमटी रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर मिलता है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें