शादी अटेंड कर लौट रहे लोगों की वैन ट्रेलर से भिड़ी, 5 की मौत 11 घायल, मची चीख-पुकार


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल/ जहाजपुर देवेंद्रसिंह राणावत। जहाजपुर में रविवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया।  इस हादसे में 5 लोगों की मौत होने व 11  जनों के घायल होने के बाद कोहराम मच गया है। बता दें कि मारुती वैन की ट्रेलर से जोरदार भिड़ंत हो गयी। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और तत्काल पुलिस को सूचित किया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बाहर निकाल कर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां एक महिला को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया, जबकि एक बालक सहित तीन लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सभी 11 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। हताहत लोग खटीक समाज के हैं, जो अजमेर जिले के सावर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे। 


ट्रैलर में घुसी वैन, अगला हिस्सा पिचका, फंसे लोग
मामला जहाजपुर थाने का है। भीलवाड़ा-देवली मार्ग स्थित बनास चौराहा के पास रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। अजमेर के सावर से आ रही वैन को सामने से आये ट्रेलर ने टक्कर मार दी। दोनों वाहन बीचों-बीच टकराये। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी, जिससे कि वैन का अगला हिस्सा ट्रेलर में जा घुसा और पिचक गया। इसके चलते वैन बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार पुरुष, महिलायें, बच्चे फंस गये।  हादसे से चीख पुकार मच गयी। टक्कर इतनी भयानक थी कि वैन में सवार सभी 15 जने घायल हो गये।   


अस्पताल में 5 की गई जान
सभी 15 घायलों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से वैन से बाहर निकलवाया, जिन्हें जहाजपुर अस्पताल ले जाया गया। एक महिला को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर 14 घायलों को भर्ती कर लिया। इनमें से एक सात साल के बालक व दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। ये सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे।  मरने वालों में से दो शक्करगढ़, एक पीपलूंद व एक झीकरी निवासी बताया गया है।  


देर रात उपचार के लिए भीलवाड़ा ले गए खजूरी के निकट जीतरी ग्राम निवासी रामचंद्र खटीक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जबकि आधा दर्जन लोगों को यहां भर्ती कराया गया है


इन की हुई मौत
पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान कर ली गयी है। इनमे श्रीमती कमलेश (25) पत्नी राजू खटीक निवासी शक्करगढ़,  अंकुश (7) पुत्र कमलेश खटीक शक्करगढ़, रामलाल (32) पुत्र कासीलाल खटीक पीपलूंद व राजू (30) पुत्र प्रेमचंद टांक निवासी झीकरी शामिल हैं।  शव सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपें जायेंगे।  


ये हैं घायल
कोमल 13 पुत्री रामलाल खटीक पीपलूंद, कोशल्या 35 पत्नी शंकरलाल खटीक बिजौलियां, संतोष 22 पत्नी रामकिशन खटीक इसकी डेढ़ साल की बेटी ज्योति निवासी ओठा, बूंदी, पिंकी 38 पत्नी कमलेश खटीक शक्करगढ़, साढ़े तीन वर्षीय चाकसी पुत्री कमलेश खटीक शक्करगढ़, सोनल 3 पुत्री राजू खटीक शक्करगढ़, सजना 12 पुत्री शंकर खटीक बिजौलियां, रामचंद्र 60 पुत्र जोधा खटीक झीकरी, सुमित्रा पत्नी रामलाल खटीक पीपलूंद व योगेश पुत्र रामलाल खटीक निवासी पीपलूंद। 


एक घंटे तक आवागमन ठप
 भीलवाड़ा-देवली हाईवे स्थित बनास चौराहे पर ट्रेलर और वैन की बीच सड़क भिड़ंत होने के बाद आवागमन ठप्प हो गया। लोगों की भीड जुट गई । सूचना पर जहाजपुर थाना प्रभारी हरीश सांखला जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे मशक्कत के बाद आवागमन को सुचारु करवाया।  



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज