VIDEO : बीच बाजार चोरों का पांच दुकानों पर धावा, नकदी व चांदी के सिक्के ले उड़े, व्यापारियों में रोष
भीलवाड़ा पिंकू खोतानी। शहर में बीच बाजार चोरों ने एक के बाद एक 5 दुकानों के ताले चटका दिये। चोर तीन दुकानों से नकदी व चांदी के सिक्के चुरा ले गये, दो दुकानों में वारदात को चोर अंजाम नहीं दे सके। वारदात का शुक्रवार सुबह पता चला तो व्यापारियों में दहशत फैल गई। बीच बाजार चोरी की वारदात को लेकर व्यापारियों में रोष है। जानकारी के अनुसार, शहर के कमाल का कुआं क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक के बाद एक पांच दुकानों पर धावा बोला। व्यापारियों का कहना है कि चोरों ने एलआर ज्वैलरी शॉप के चैनल गेट के ताले तोड़ दिये। इसके बाद कांच के दरवाजे को अंट लगाकर टेड़ा कर चोरों ने शॉप में प्रवेश किया। इस शॉप के गल्ले में रखे 4100 रुपये की नकदी व चांदी के 2 सिक्के चुरा लिये।
इसी तरह श्री बोल्ट एंड एग्रीकल्चर शॉप के ताले तोड़कर नाली में डाल दिये। शॉप में घुसे चोरों ने 1400 रुपये की नकदी चुरा ली। इसी तर्ज पर चोरों ने टूल्स एंड एप्लाइंस शॉप से 300 रुपये चुरा लिये। चोरों ने डाड बंधु नामक शॉप के शटर का भी अंट लगाया, लेकिन वहां से चोर कुछ ले जा नहीं सके। इसी क्षेत्र में खेमका ज्वैलर्स के भी ताले तोडऩे की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाये। शॉप के बाहर लगे दो सीसी टीवी कैमरों का डायरेक्शन चैंज कर दिया।
शुक्रवार सुबह व्यापारी दुकानों पर पहुंचे तो वारदात का पता चला। इसके बाद एक-एक कर व्यापारी जमा हो गये। व्यापारियों में बीच बाजार चोरी की इस वारदात से दहशत के साथ-साथ रोष व्याप्त है। व्यापारियों का कहना था कि पूर्व में भी इस क्षेत्र में वारदात हो चुकी है। पुलिस गश्त के अभाव में चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देते हैं। चोरी की सूचना पर कोतवाली पुलिस व डीएसपी सिटी मौके पर पहुंचे और वारदात की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें