राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश पर्व

 


चित्तौडग़ढ़ (हलचल)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में द्वारिका धाम में कार्यक्रम हिंद की चादर गुरु तेग बहादुर का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए नगर के प्रचार प्रमुख ने बताया कि 2021 में गुरु परंपरा के नौवें गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश वर्ष है। अप्रैल 1621 में गुरु तेग बहादुर का जन्म हुआ था। इसी स्मृति में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शबद कीर्तन द्वारा की गई तथा इसके उपरांत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक हेमंत जैन, जिला संघचालक अनिरुद्ध सिंह भाटी तथा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जसबीर सिंह द्वारा भारत माता तथा गुरु तेग बहादुर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया गया। मुख्य वक्ता राज्य के अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जसबीर सिंह ने गुरु तेग बहादुर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए जनसमुदाय को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गुरुओं की वाणी के अनुसार जब तक संगत और पंगत चलेगी, हिन्दू समाज अक्षुण्ण रहेगा। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज और सिख समाज एक ही है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब में 36 वाणियां हैं जिनमें केवल 6 गुरुओं की हैं, शेष 30 अन्य मतपंथों की हैं। आभार विभाग संघ चालक हेमंत जैन ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के उपरांत सिख समाज द्वारा वहां उपस्थित जन समुदाय के लंगर की व्यवस्था की गई जिसमें प्रसाद एवं दूध सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को वितरित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृशक्ति सहित हजारों लोगों ने भाग लिया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज