कहीं आप भी तो सर्दी में चेहरे पर ब्लीच नहीं करती, जानिए कैसे ये फेस को खराब कर सकती है

 


लाइफस्टाइल। सर्दी के मौसम में स्किन की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। इस मौसम में स्किन की ड्राईनेस बेहद बढ़ जाती है और स्किन सूखी और बेजान दिखती है। सर्दी में स्किन को प्रदूषण और सनटेन का खतरा ज्यादा रहता है। इस मौसम में हम धूप में ज्यादा बैठते है जिससे स्किन झुलसी हुई दिखने लगती है। धूप में ज्यादा बैठने से और स्किन पर धूल-मिट्टी जमने से सर्दी में रंग दबने लगता है, साथ ही मृत कोशिकाओं का जमाव भी होने लगता है। ब्लीच चेहरे के बालों को आपकी स्किन के रंग में रंगती है, साथ ही चेहरे के दाग-धब्बों को छुपाकर स्किन में निखार लाती हैं।

 स्किन की परेशानियों से बचने के लिए ब्लीच बेहद असरदार है। ब्लीच बंद रोमछिद्र खोलती है, साथ ही मृत कोशिकाओं को हटाती है। ब्लीच का इस्तेमाल करने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं। लेकिन आप जानते हैं कि चेहरे में निखार लाने वाली ब्लीच का सर्दी में इस्तेमाल आपके चेहरे का नूर छीन सकता है। आइए जानते हैं कि सर्दी में ब्लीच क्यों नहीं करना चाहिए।

सर्दी में क्यों नहीं करें ब्लीच?

सर्दी में स्किन बेहद ड्राई रहती है ऐसी स्किन पर कोल्ड क्रीम तक लगाने पर चेहरे पर मिर्ची लगती है। ऐसे में ब्लीच का इस्तेमाल आपकी स्किन की परेशानियों को बढ़ा सकता है। ब्लीच में इस्तेमाल होने वाले पाउडर में रसायन मौजूद होते हैं जो ड्राई स्किन को और ज्यादा ड्राई करने में मदद करते हैं। सर्दी में लगातार ब्लीच करने से स्किन का रंग काला पड़ने लगता है, साथ ही स्किन में मौजूद दाग और भी ज्यादा गहरे दिखने लगते हैं। सर्दी में ब्लीच का इस्तेमाल आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए चेहरे पर ब्लीच करने के लिए देसी नुस्खों का इस्तेमाल करें। देसी नुस्खों से स्किन पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता, साथ ही स्किन में कालापन भी नहीं आता।

ब्लीच के प्राकृतिक विकल्प

केसर:

केसर की कुछ पत्तियां लें और उन्हें गर्म दूध में मिलाएं। इसे एक दो घंटे तक दूध में भीगा रहने दें। फिर रूई की मदद से अपनी स्किन पर लगाएं। यह आपकी स्किन का रंग लाइट करेगा, साथ ही स्किन की समस्याओं से भी बचाएगा।

हल्दी और दही का पेस्ट:

हल्दी और दही को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें, इस पेस्ट को आधा घंटे के लिए चेहरे पर लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से चेहरे को वॉश कर लें। हल्दी दही का पेस्ट चेहरे पर ब्लीच की तरह असर करेगा। इसका चेहरे पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा साथ ही स्किन हेल्दी भी रहेगी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज