जयपुर के डॉ. अहिरवाल बने प्रांतीय अध्यक्ष

 



भीलवाड़ा  (हलचल)। प्रांतीय रैदास अहिरवार ऐरवाल महासभा राजस्थान की प्रांत स्तरीय मीटिंग कल दिनांक 26 दिसंबर रविवार को हरणी महादेव भीलवाड़ा में सम्पन्न हुई। मीटिंग में प्रान्त स्तरीय पदाधिकारियों, उपस्थित जिला पदधिकारियों, संस्था के पूर्व अध्यक्ष जीवन ऐरवाल तथा मीटिंग में उपस्थित समस्त समाज बंधुओं की सहमति से जयपुर के डॉ. रामस्वरूप अहीरवाल को प्रांतीय अध्यक्ष नियुक्त किया तथा सचिव हरिओम अहिरवार व कार्यवाहक अध्यक्ष राजू वर्मा ने शपथ दिलाकर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी।
नवनियुक्त अध्यक्ष अहिरवाल ने समाज की समस्त जिम्मेदारीयो का तन मन धन से निभाने का वादा किया। मीटिंग में पधारे प्रवक्ता घनश्याम ऐरवाल, महामंत्री महावीर ऐरवाल, भामाशाह मांगीलाल नाथद्वारा आदि ने समाज व शिक्षा हित मे अपने विचार रखें। भीलवाड़ा जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिलाध्यक्ष सांवर लाल ने पदाधिकारियों की सहमति से जिला उपाध्यक्ष शंकर लाल रैदास, जिला सचिव इमरतलाल अहिरवार, जिला कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल बाड़ी, जिला संयोजक लक्की ऐरवाल को नियुक्त किया गया। मीटिंग में सलाहकार मंत्री जगमोहन, संयोजक हेमराज रलायता, प्रान्तीय सहसचिव तुलसीराम रैदास, कोषाध्यक्ष राजेंद्र बीगोद, संरक्षक जगदीश, संगठन मंत्री अशोक, आई टी सेल हेमराज, नवयुवक मंडल प्रभारी ओमप्रकाश, जयपुर जिलाध्यक्ष राजकुमारी, चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष बालकिशन, बून्दी जिलाध्यक्ष दुर्गेश, टोंक जिलाध्यक्ष रिंकू, समाजसेवी गिरिराज, मुकेश, लोकेश, विशाल, राधेश्याम, रीना अध्यापक प्रेमशंकर, सोनी अहिरवार, विशाल जीतू आदि कई सदस्य उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना