आमेट ब्लॉक में आज 7 घण्टे बिजली बंद रहेगी
राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह) जिले में आमेट क्षैत्र के 132 केवी जीएसएस सालमपुरा पर आवश्यक रखरखाव होने के कारण सोमवार को उपखंड के शहरी क्षेत्र, आमेट पंचायत समिति के समस्त गांवो के औद्योगिक क्षेत्र जैसे आमेट नायब तहसील सरदारगढ़,आईडाणा,गूगली,सियाणा मेरडा, जेतपुरा,घोसुंडी,साकरड़ा जिलोला,डेलाणा, तानवान, आगरिया से संबंधित सभी गांव में सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। यह जानकारी विधुत विभाग के सहायक अभियंता रोशन लाल मेवाड़ा ने दी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें