आमेट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर महावीर इंटरनेशनल ने वितरण किये मास्क
राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह) जिले में महावीर इंटरनेशनल आमेट द्वारा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 158 बेबी कीट,300 मास्क, एवं सभी मरीजाे काे फल वितरण किया गया | इस अवसर पर अध्यक्ष ललीत ढिलीवाल, ज्ञानेश्वर मेहता, सुभाष कोठारी, सतीश सोनी,महेन्द्र बाेहरा,मनसुख बंब, अरविंद भरसारिया, पारस पामेचा, नरेन्द्र बडाेला आदि सदस्य उपस्थित रहै। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें