अब एक नयी कहानी, भैंसों का झुंड सामने आने से पलटी विकास दुबे की गाड़ी
हिस्ट्री शीटर विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से कानपुर लेकर आ रही एसटीएफ (UP STF) के काफिले की एक गाड़ी पलटी. गाड़ी में विकास दुबे भी सवार था और उसकी मारे जाने की खबर है. हादसा कानपुर टोल प्लाजा से 25 किलोमीटर दूर हुआ है. बताया जा रहा है कि जो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है, उसमें विकास दुबे भी सवार था. आज देश की सबसे बड़ी घटना पर जानिए पल पल की अपडेट खबरें...
विकास की गोली से घायल हुआ एक जवान, बाकी के पांच दुर्घटना में हुए जख्मीएसटीएफ ने एक प्रेस बयान में बताया कि वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पांच पुलिसवाले घायल हो गये. जबकि अपराधी विकास दुबे की गोली से एक जवान घायल हुआ था. अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है.
अब एक नयी कहानी, भैंसों का झुंड सामने आने से पलटी गाड़ीयूपी एसटीएफ ने एक बयान जारी कर कहा कि जिस गाड़ी से विकास दुबे को कानपुर ले जाया जा रहा था. उस गाड़ी के सामने गाय-भैंस का एक झुंड अचानक सामने आ गया. इसी वजह से यह गाड़ी पलट गयी. गाड़ी पलटने के बाद एक पुलिसकर्मी से हथियार छीनकर विकास दुबे भागने लगा और एनकाउंटर में मारा गया. विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद उसके गांव बिकरु में बांटी जा रही मिठाइयांहिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद बिकरु गांव में लोगों ने मिठाइयां बांटकर खुशियां मनायी. स्थानीय लोगों का कहना है, 'यह पूरा इलाका आज बहुत खुश है. ऐसा लगता है जैसे हम आखिरकार आजाद हो गये हैं. यह आतंक के युग का अंत है. हर कोई बहुत खुश हैं.'
विकास दुबे की कोरोना रिपोर्टआयी निगेटिव, कड़ी निगरानी में हो रहा पोस्टमार्टमएनकाउंटर में मारे गये कुख्यात अपराधी विकास दुबे का पोस्टमार्टम से पहले कोविड-19 टेस्ट कराया गया. जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बाद कैमरों की निगरानी में दुबे का पोस्टमार्टम शुरू किया गया है. गोलियों का पता लगाने के लिए पहले शव का एक्स-रे कराया गया. सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज से पूरे कांड की न्यायिक जाँच हो- प्रियंकाविकास दुबे के बहाने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका ने वीडियो जारी कर कहा कि उप्र की कानून-व्यवस्था बदतर हो चुकी है. राजनेता-अपराधी गठजोड़ प्रदेश पर हावी है. कानपुर कांड में इस गठजोड़ की सांठगांठ खुलकर सामने आई. प्रियंका ने कहा कि कौन-कौन लोग इस तरह के अपराधी की परवरिश में शामिल हैं- ये सच सामने आना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज से पूरे कांड की न्यायिक जाँच होनी चाहिए.
राहुल गांधी का ट्वीटकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया- कई जवाबों से अच्छी है ख़ामोशी उसकी... न जाने कितने सवालों की आबरू रख ली... |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें