बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश

 

नागौर।
राजस्थान में जहां लॉकडाउन में अपराधी सक्रिय थे। वहीं अब अनलॉक  की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही पुलिस भी पूरी तरह एक्टिव होकर अपराध का पर्दाफाश करने में जुट गई है। ताजा खुलासा नागौर पुलिस ने किया है। नागौर कि मेड़तासिटी पुलिस ने कोरोना काल के लॉकडाउन फेज में राजस्थान के कई ज़िलो से बाइक चोरी करने वाले शातिर गिरोह का अनलॉक होते ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

टीम का गठन कर की कार्रवाई


मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में शामिल हैड कांस्टेबल ने बताया कि एसपी के निर्देश पर बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए एक टीम का गठन किया था। इस टीम ने थांवला क्षेत्र के दिलीप सिंह को गिरफ्तार कर एक बाइक को जप्त किया था, दिलीप सिंह से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने कई जिलों से एक दर्जन से अधिक बाईक चुराई है। आरोपी ने मेड़ता के अलावा अजमेर, पाली सहित जिलों से बाईकें चुराकर अपने सहयोगी थांवला क्षेत्र के रामकिशोर व मल्लाराम को बेच दी। मेड़ता पुलिस ने दिलीप सिंह से पूछताछ के आधार पर दोनों सहयोगियों को गिरफ्तार कर एक दर्जन बाइक जप्त कर ली है।


विशेष जगहों को बनाते थे निशाना
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि शातिर अपराधी विशेषकर सरकारी कार्यालयों एवं कोर्ट परिसर को निशाना बनाते थे। फिलहाल मेड़तासिटी सभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। जिनसे कई ओर वारदाते खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज