बाइक पर स्टीकर चिपका कर लोगों को जागरूक किया
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) जिले में देवगढ़ तहसील के जीरण पंचायत के गाँव रतना का गुड़ा में मिशन नीवं सेवा संस्थान द्वारा विशेष जन जागरूकता अभियान के तहत बाइक पर स्टीकर चिपका कर लोगों को जागरूक किया । जिसमें वार्डपंच कवि जसवंत लाल खटीक ने लोगों को सेनेट्राईजेशन इस्तेमाल करने , साबुन से हाथ धोने , सोशल डिस्टेंस रखने और मास्क इस्तेमाल करने का निवेदन किया । इस अभियान के तहत मिशन नीवं द्वारा रतना का गुड़ा , सुलिया और टेगी में मनरेगा में आर्सेनिक एलबम 30 होम्योपैथीक दवाई भी पिलाई गयी ।इस दौरान पंचायत सहायक मोहनलाल सालवी , पवन कुमार खटीक , मुकेश सालवी , नरेश सालवी , सुरेश सालवी , नवीन सालवी , नेन सिंह , रमेश सिंह और अनिल सालवी मौजूद थे । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें