बनास नदी से बजरी दोहन करते एक जेसीबी व ट्रैक्टर जब्त, एक लकड़ी से भरा ट्रैक्टर पकड़ा
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- आज शाम को कोटड़ी तहसीलदार हनुत सिंह रावत के द्वारा गठित की गई टीम के द्वारा अवैध बजरी परिवहन पर धरपकड़ करते हुए गेदंलिया व अमरतिया सरहद पर बनास नदी से अवैध रुप से बजरी का दोहन करते हुए एक जेसीबी व एक ट्रैक्टर को जब्त किया | वही लकड़ियों से भरा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी पकड़ा | तहसीलदार हनुत सिंह रावत ने बताया कि गेंदलिया व अमरतिया की सरहद पर बनास नदी से अवैध रूप से बजरी दोहन करते एक जेसीबी व एक खाली ट्रैक्टर ट्रौली को जब्त किया | सूचना पर बड़लियास थाना कांस्टेबल राकेश कुमार मयं जाप्ते के मौके पर पहुंचे और वाहनों को अपने कब्जे में लेकर थाने लाकर खड़ा किया | वही आकोला गांव की राजकीय विद्यालय के पास लकड़ियों से भरी हुई एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी पकड़ा | सूचना पर कोटड़ी वन विभाग से वनपाल लादु लाल शर्मा मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में लेकर कोटडी लाया गया | वनपाल लादू लाल ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली में तीन-चार अलग-अलग प्रकार की लकड़ियां भरी हुई है | वही इस टीम में पटवारी नारायण लाल जाट आदि शामिल थे ||
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें