बरोदा में गुरु गुरूपुर्णिमा पर कार्यक्रम आयोजित
शक्करगढ़ सांवरिया सालवी / गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए हुए शांति पूर्ण व हर्षोउल्लास से मनाया गया वही बरोदा में श्री 1008 राम लक्ष्मण दास महाराज की असीम कृपा से धोकड़ा देवनारायण मंदिर देवनगर (बरोदा) में गुरु पूर्णिमा महोत्सव कोरोना एडवाइजरी का पालन करते हुए मनाया गया वही हरलाल गुर्जर ने बताया कि गुरु रामलक्ष्मण दास महाराज की मूर्ति के समक्ष प्रातः गुरु वंदना गुरु पूजन सत्संग एवं गुरु आरती के साथ कार्यक्रम किया वही गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम में भक्तो को किसी भी प्रकार का नशा नही करने व पीड़ित व्यक्ति की हर सम्भव मदद करने की सिख दी शक्करगढ़ में संकट मोचन आदर्श गोशाला में कोरोना माहमारी के कारण स्वामी जगदीश पूरी महाराज ने यूट्यूब व फेसबुक के माध्यम से भक्तों को आशीर्वाद दिया |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें