बीएसएटीसी काउन्सिलग की फीस रिफण्ड करवाने की मांग

 

चित्तौडगढ। एनएसयूआई के  राष्ट्रीय संयोजक दीपक सिह राठौड ने मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर बीएसटीसी 2019 की परीक्षा के पश्चात् काउन्सलिग के दौरान जिन वि़द्यार्थियो को काॅलेज आवंटित नही हुआ है उनके द्वारा जमा करवाई फीस रिफण्ड करवाने कि मांग की।

पूर्व छात्रसंघ महासचिव प्रत्याशी पवन धाकड ने बताया किएनएसयूआई के  राष्ट्रीय संयोजक दीपक सिह राठौड ने मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर ई-मेल के माध्यम से पत्र प्रेषित कर बीएसटीसी 2019 की परीक्षा के पश्चात् काउन्सलिग के दौरान जिन वि़द्यार्थियो को काॅलेज आवंटित नही हुआ है उनके द्वारा जमा करवाई फीस रिफण्ड करवाने कि मांग की।
दीपक सिह राठौड ने बताया कि वर्ष 2019 में सरकार द्वारा करवाई गई बीएसटीसी की परीक्षा में प्रदेश के हजारो परीक्षार्थियो ने भाग लिया था। परीक्षा के पश्चात् काउन्सलिग हेतु 3000/-रू. का जो शुल्क लिया गया था, काॅलेज आंवटित नही होने कि स्थिति में इसे पुनः लोटाने का प्रावधान है। इस राशि को पुनः प्राप्त करने हेतु छात्र-छात्राओ द्वारा फीस रिफण्ड हेतु जारी आॅनलाइन आवेदन पत्र भी प्रस्तुत किया गया। आवेदन पत्र में सभी सूचनाएं पर्याप्त होने के बावजूद भी काफी समय से इन छात्र -छात्राओं को फीस रिफण्ड नही की गई है।
प्रदेश के गरीब छात्र-छात्राऐ कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की स्थिति में आर्थिक संकट से झूज रहे है। अगर इन्हे यह राशि सही समय पर प्राप्त हो जायेगी तो इन्हे कुछ आर्थिक राहत मिलेगी एवं वे इस राशि का अन्यत्र अध्ययन हेतु उपयोग कर पायेगे। अगर राज्य सरकार द्वारा समय पर हमारी मांग को पूरा नही किया गया तो हम प्रदेश भर में आन्दोलन करेगे।
इस दौरान छात्र नेता रविन्द्र नाथ योगी, कमलेश जटिया, मनीष धाकड,विक्रम राव, देव राणा , राजू गाडरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार