भीलवाड़ा आरपीएफ थाना प्रभारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट और महिला कोरोना पॉजिटिव

  

 भीलवाड़ा हलचल। शनिवार को भीलवाड़ा के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट (आरपीएफ) प्रभारी और एक चार्टर्ड एकांटेंट के साथ ही अरनिया घोड़ा की एक महिला पति के बाद पॉजिटिव आई है। दोनों को जिला अस्पताल के आइसोलेट वार्ड में भर्ती किया गया है। इनसे पहले शाम को गंगापुर का एक युवक संक्रमित पाया गया था। 
आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन परिसर स्थित रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी पिछले दिनों ब्यावर आरपीएफ  के रेलवे संपत्ति चोरी के एक मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पश्चिम बंगाल गये थे। जहां से वे,आरोपितों को लेकर लौट आये। यहां आने पर इंस्पेक्टर ने एक दिन पहले ही कोरोना जांच के सैंपल दिये, जिसकी रिपोर्ट शनिवार शाम को आई, जो पॉजिटिव निकली। इसके चलते आरपीएफ थाना स्टॉफ में खलबली मची है। 
इसी तरह विजय सिंह पथिक नगर निवासी 44 वर्षीय एक चार्टर्ड अकांउंटेंट भी शनिवार को पॉजिटिव निकला। डॉ. चावला ने बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट मुंबई से परिवारजन के साथ आया था और 3 जुलाई का सैंपल लिया गया। यह मुंबई में सीए हैं। इसी तरह शाहपुरा थाना सर्किल के अरनिया घोड़ा गांव की एक 49 वर्षीय महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई। डॉ. चावला का कहना है कि इस महिला का पति पिछले दिनों पॉजिटिव आया था। इन सभी को जिला अस्पताल के आइसोलेट वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज