भीलवाड़ा आरपीएफ थाना प्रभारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट और महिला कोरोना पॉजिटिव

  

 भीलवाड़ा हलचल। शनिवार को भीलवाड़ा के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट (आरपीएफ) प्रभारी और एक चार्टर्ड एकांटेंट के साथ ही अरनिया घोड़ा की एक महिला पति के बाद पॉजिटिव आई है। दोनों को जिला अस्पताल के आइसोलेट वार्ड में भर्ती किया गया है। इनसे पहले शाम को गंगापुर का एक युवक संक्रमित पाया गया था। 
आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन परिसर स्थित रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी पिछले दिनों ब्यावर आरपीएफ  के रेलवे संपत्ति चोरी के एक मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पश्चिम बंगाल गये थे। जहां से वे,आरोपितों को लेकर लौट आये। यहां आने पर इंस्पेक्टर ने एक दिन पहले ही कोरोना जांच के सैंपल दिये, जिसकी रिपोर्ट शनिवार शाम को आई, जो पॉजिटिव निकली। इसके चलते आरपीएफ थाना स्टॉफ में खलबली मची है। 
इसी तरह विजय सिंह पथिक नगर निवासी 44 वर्षीय एक चार्टर्ड अकांउंटेंट भी शनिवार को पॉजिटिव निकला। डॉ. चावला ने बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट मुंबई से परिवारजन के साथ आया था और 3 जुलाई का सैंपल लिया गया। यह मुंबई में सीए हैं। इसी तरह शाहपुरा थाना सर्किल के अरनिया घोड़ा गांव की एक 49 वर्षीय महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई। डॉ. चावला का कहना है कि इस महिला का पति पिछले दिनों पॉजिटिव आया था। इन सभी को जिला अस्पताल के आइसोलेट वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार