बिजली पानी के बिलों को माफ करने व महँगाई पर रोक को लेकर प्रदर्शन
भीलवाड़ा (हलचल) राष्ट्रीय श्रम सँगठनो के आह्वान पर प्रात जिला बिल्डीग वर्कस यूनियन सीटू भीलवाडा के श्रमिक मँजू आचार्य लाड विशनोई फुलवँती वन्दना विशनोई सोनू माली मोः हकीम सद्भाम गायत्री रेखा प्रेमलता विनोई ने लाकडाउन की पालना कर अपने घरों के बाहर श्रम विरोधी नितियो बिजली पानी के बिलों को माफ करने महँगाई पर रोक लगाने की माँग को लेकर प्रदर्शन किया गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें