डमी से रिक्रिएट किए सीन , पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज

 

राजस्थान के चर्चित सीआई विष्णुदत्त विश्नोई खुदकुशी मामले में सीबीआई एसपी डीएम शर्मा की अगुवाई में टीम ने अपनी जांच तेज कर दी है। जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में 29 जून से ठहरी सीबीआई टीम ने विष्णुदत्त बिश्नोई के नजदीकी पुलिसकर्मियों के शनिवार को बयान दर्ज किये, जिनमें सीआई के बॉडीगार्ड, कूक आदि भी शामिल रहे। सीबीआई की टीम अब राजगढ़ विधायक कृष्णा पूनियां से संपर्क करने में जुट गयी। इस मामले को लेकर सीबीआई द्वारा विधायक कृष्णा पूनियां के भी बयान दर्ज किये जायेंगे।
इससे पहले शुक्रवार को सीबीआई टीम राजगढ़ पहुंची थी। टीम में एसपी के अलावा अन्य अधिकारी व एफएसएल टीम भी शामिल रही। टीम ने सीआई विश्नोई के आवास पर सुसाइड सीन रीक्रिएट किया। सीन रीक्रिएट करने के लिए बाजार से एक पुतला (डमी) भी मंगवाया गया। दिनभर टीम के अधिकारी सीआई के आवास पर ही रहे, साथ ही जांच पड़ताल में जुटे रहे।
 
इस मामले में बताया जाता है कि सीबीआई अधिकारी पुलिसकर्मियों के बयान के अलावा सीआई के मोबाइलों की भी जांच पड़ताल करेंगे। आपको बता दें कि 23 मई को सीआई विष्णुदत्त विश्नोई के सरकारी आवास पर उनका शव फांसी के फंदे से झुलता मिला था। आत्महत्या को लेकर भाजपा, बसपा के नेता, सीआई के परिजनों व विश्नोई समाज ने सीबीआई जांच की मांग की थी। चार जून को राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की स्वीकृति जारी की थी



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज