देवगढ़ नगर पालिका के आधा दर्जन से अधिक पार्षदों ने पालिका पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह)जिले में देवगढ़ कस्बे में नगर पालिका द्वारा निर्माण कार्य में अनियमितता व व्यापक भ्रष्टाचार को देखते हुए आधा दर्जन से अधिक पार्षदों ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन लिखते हुए आरोप लगाया। जिला प्रभारी मंत्री के समारोह में धरना प्रदर्शन करने की दी धमकी।
नगरपालिका के कन्हैया लाल सेन ,रेखा सोनी, मीना श्रीमाल, किशन गोपाल, प्रदीप सिंह चौहान, नारायणी रेगर, महावीर महावीर मुणोत , नरेश जोशी आदि पार्षदों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में लिखा कि नगर पालिका के द्वारा जो निर्माण कार्य किया जा रहा है जिस पर पालिका प्रशासन निर्माण स्थल पर लगे व्यय को प्रदर्शित भी नहीं कर रहा है । तथा नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के द्वारा नियमानुसार कार्य नहीं कर अवैध व विधि विरुद्ध राज्य कार्य किया जा रहा हैं जिस पर पारदर्शिता जवाबदेही का पूर्ण रूप से अभाव है। एवं जलाशयों के भराव क्षेत्र में पक्के निर्माण किए जा रहे हैं तथा घटिया निर्माण कार्य कर रहे हैं और पत्रावलीयों का निरीक्षण व चल प्रस्ताव की पालना नहीं कर रहे हैं उक्त सभी परिस्थितियों व जन समस्या का निस्तारण नहीं होने की वजह से हम विपक्षी पार्षदगणो के द्वारा नगर पालिका परिसर में आगामी दिनांक6/07/ 2020 को प्रस्तावित समारोह में पधारने वाले प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार के समारोह स्थल के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। तथा काले झंडे बताएंगे जिस पर जिला कलेक्टर से स्वीकृति देने की मांग की हैं ।जिस पर पूर्ण रूप से उक्त प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग सहित नियमों की पालना की जावेगी। वही आज देवगढ़ खंड कार्यालय के बाहर पार्षदों मीडिया धरना। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें