दो सौ फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा युवक

x

जयपुर। एमआई रोड स्थित बीएसएनएल कार्यालय के पास शनिवार सुबह उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब कार्यालय के पास स्थित करीब दो सौ फीट ऊंचे टावर पर एक युवक चढ़ गया। लोगों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और समझाइस कर उसे उतारने का प्रयास किया।
पुलिस ने बताया कि बीएसएनएल कार्यालय के पास स्थित दो सौ फीट ऊंचे टावर पर शनिवार सुबह एक युवक चढ़ गया। टावर पर युवक को चढ़ा देखकर लोगों ने हंगामा मच गया और भीड़ इकठा हो गई। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। समझाइस करने के बाद भी नहीं उतरने पर पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। लाउड स्पीकर से युवक को समझाने की कोशिश की गई, जो लम्बे समय तकचली। इस बीच एसडीआरएफ की टीम ने नीचे जाल भी बिछाया और उसे नीचे आने के लिए मनाते रहे। पुलिस ने बताया कि युवक का नाम राजकुमार है और वह बिहार का रहने वाला है। उसका कहना है कि वह परेशान और दुखी है। इस कारण दुनिया से जाना चाहता है। क्यों दुखी एवं परेशान है इस बारे में बताने को तैयार नहीं है। जिस टावर पर वह चढ़ा है वह शहर का सबसे उंचा टावर है। उसे नीचे उतारने के लिए बड़ी क्रेन भी मंगाई गई लेकिन बात नहीं बनी। बाद में पुलिस ने उसके ठेकेदार को बुलाया और ठेकेदार ने भी उसे समझाया लेकिन उसके बाद भी राजकुमार उपर ही चढ़ा रहा। वह बार—बार कहता रहा कि परेशान और दुखी हो गया हूं। नीचे एसडीआरएफ टीम और पुलिस टीम मौजूद रही।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज