एक किसान की नील गाय की चपेट में आने व दूसरे की नाले में गिरने से मौत

 

 भीलवाड़ा हलचल।  जिले के बदनौर और मांडलगढ़ थाना इलाकों में दो किसानों की मौत हो गई। इनमें एक नील गाय की चपेट में आ गया, जबकि दूसरा नाले में जा गिरा। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिये। 


बदनौर पुलिस के अनुसार, पाटन निवासी पांचूलाल बलाई (35) खेत पर फसल की रखवाली करने गया। जहां देर रात नील गायें खेत में घुस आई। नील गायों को भगाने के दौरान पांचू उनकी चपेट में आकर नीचे गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। काका का बेटा बाबूराम मौके पर पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में कर राजकीय चिकित्सालय में उसका पोस्टमार्टम करवा दिया। 


इसी तरह एक अन्य घटना मांडलगढ़ में हुई। एएसआई गोपाल लाल ने हलचल को बताया कि किला रोड़, पुरानी आबादी निवासी श्यामलाल ब्रह्मभट्ट (57) खेत पर काम करने गया, जहां वह नाले में जा गिरा और उसे गंभीर चोट आई। श्यामलाल को पहले जिला अस्पताल व बाद में उदयपुर ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार