एसओजी के एडीजी अनिल पालीवाल के नाम से दो करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप, केस दर्ज

 

जयपुर में एसओजी के उच्च अधिकारियों के नाम पर रिश्वत मांगने के सनसनीखेज मामले में एसीबी  में एक शिकायत पर एसओजी के एक अधिकारी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो  के अनुसार एक शिकायतकर्ता ने एसीबी में रिपोर्ट दी कि 'हमारी एक क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी है. यह सोसाइटी अपने सदस्यों से डिपॉजिट लेने और ऋण देने का काम करती है. सोसाइटी के खिलाफ एक शिकायत पर एसओजी के पुलिस निरीक्षक विष्णु खत्री और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्यपाल द्वारा जांच की जा रही है. इस मामले में जांच समाप्त करने और FIR दर्ज नहीं करने के एवज में इन लोगों ने अपने लिए और एसओजी में उच्च अधिकारियों के लिए दो करोड़ की रिश्वत मांगी'.

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पीड़ित का आरोप है कि उससे 2 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी गई और पहली किस्त के रूप में 30 लाख रुपए देने को कहा गया. शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने इसका सत्यापन किया. जिसमें एसओजी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्यपाल द्वारा एसओजी के एडीजी अनिल पालीवाल के नाम पर रिश्वत की राशि मांगे जाने का आरोप प्रथम दृष्टया सही पाया गया. फिलहाल विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू हो गई है. एसीबी ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्यपाल और अन्य के खिलाफ अभियोग संख्या 108/ 2020 धारा 7,7A भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम एवं 120-बी भा.द.स. के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.  



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत