गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गौ सेवा का कार्यक्रम
भीलवाड़ा हलचल। लायंस क्लब भीलवाड़ा टैक्सटाइल सिटी के सचिव लाॅयन ऋषि भटनागर ने बताया गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गौ सेवा का कार्यक्रम राजकीय पशु चिकित्सालय मे रखा गया जिसमे उपचाररत गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया तथा बछड़ों को दुध पिलाया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब टैक्सटाइल सिटी के अध्यक्ष लायन के.एल. गिलहौत्रा ने राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के नगर अध्यक्ष किशोर लखवानी का आभार व्यक्त किया व चिकित्सालय के कर्मचारियों का अभिवादन किया, गौ सेवा मे लायन राकेश मानसिंहका, विजय डाड़, प्रकाश जोशी, सुरेंद्र जैन, श्याम बिड़ला, दिनेश खब्या, जितेन्द्र जैन, कैलाश काबरा आदि उपस्थित थे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें