हरणी महादेव में लगेगी 21 फीट ऊंची शिवजी की प्रतिमा, गंगा की तर्ज पर होगी आरती


भीलवाड़ा (राजकुमार माली) । धार्मिक और पर्यटक स्थल हरणी महादेव में जल्द ही 21 फीट ऊंची शिव प्रतिमा स्थापित की जाएगी। वहीं मंदिर परिसर में कई बदलाव किये जाने से यह और आकर्षक होगा।
भीलवाड़ा हलचल को महादेव जाट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरणी महादेव के विकास के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। यह कमेटी मंदिर और मंदिर परिसर के विकास का काम करेगी। उन्होंने बताया कि मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के पास 21 फीट ऊंची शिव प्रतिमा लगाने की उनकी योजना है। 
और लगेगी दो एलसीडी :
वहीं प्रवेश द्वार से मंदिर के बीच दो और एलसीडी भी लगाई जायेगी जिससे श्रद्धालु प्रवेश करने के साथ ही मंदिर के गर्भगृह के दर्शन कर सकेंगे। यही नहीं मंदिर के बाहर लगे शेड को भी विस्तारित किया जाएगा। जिससे मंदिर के बाहर का पोर्च पूरी तरह से ढंग जाय और वहां श्रद्धालु विश्राम कर सके। 
कृत्रिम घास :
जाट ने यह भी बताया कि कमेटी में अंकित कालिया, शंकर जाट, शिवराज गुर्जर, संतोष आचार्य आदि के प्रयास से मंदिर के भीतर शिवलिंग पर चांदी की परत चढ़ाने, वहां कृत्रिम घास लगाने, अनुष्ठान के लिए अलग से व्यवस्था करने के प्रयास भी किये जा रहे है। 
पैर धोने की स्वर्ण मंदिर की तर्ज पर होगी व्यवस्था : 
आने वाले समय में भगवान के लाइव दर्शन की भी व्यवस्था की जा सकती है। इसके अलावा एक महत्वपूर्ण काम यह भी किया जाएगा जो अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की तर्ज पर होगा। हरणी महादेव के मंदिर में लोग अपने पैर धोकर प्रवेश करेंगे। इसके लिए सीढिय़ों पर जल्द ही विशेष व्यवस्था की जायेगी जहां हर समय पानी उपलब्ध रहेगा। 
गंगा की तर्ज पर होगी आरती :
हरणी महादेव में हरिद्वार में जिस तरह से गंगा आरती होती है उसी तर्ज पर हरणी महादेव तालाब पर भी आने वाले समय में आरती करने की योजना बनाई गई है। कमेटी का यह प्रयास भी रहेगा कि तालाब में हर समय पानी रहे।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज