जिन्दल शाॅ लि0 के ’’इन हाउस’’ कर्मचारियों के लिए क्वारंटाईन सेंटर बनाने की अनुमति जारी

 

 भीलवाड़ा हलचल । जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट ने एक आदेश जारी कर जिन्दल  शाॅ लि0, भीलवाडा द्वारा उनके संस्थान के ’’इन हाउस’’ कर्मचारियों के लिए दो क्वारंटाईन/आईसोलेशन सेंटर पुर, भीलवाडा स्थित प्लान्ट परिसर में बनाये जाने के अनुरोध पर अनुमति प्रदान की है।
        आदेशानुसार कोविड-19, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव, नियंत्राण, उपचार के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों, राजस्थान महामारी अध्यादेश, 2020 तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों की पालना करनी होगी, परिसर में बनाये जाने वाले दोनों क्वारंटाईन/आसोलेशन सेंटर जिला प्रशासन के अधीन होंगे। दोनों क्वारंटाईन/आईसोलेशन सेंटर में समस्त प्रकार की चिकित्सकीय सुविधाएं, चिकित्सक, नर्सिग स्टाॅफ की व्यवस्था एवं उनका व्यय के वहन की जिम्मेदारी संस्थान की होगी।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भीलवाडा सेंटरों का पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण कर सकेंगे। संस्थान को उनके द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना करने के लिए बाध्य होगी। सेंटर में सभी आवश्यक एवं बुनियादी सुविधाओं यथा नियमित रुप से बिजली, पानी इत्यादि की व्यवस्था की जिम्मेदारी संस्थान की होगी।  सेंटर की दैनिक साफ-सफाई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भीलवाडा के निर्देशानुसार सुनिश्चित की जावेगी। उक्त आदेशों की पालना का पूर्ण उत्तरदायित्व जिंदल शाॅ लि0, भीलवाडा का होगा। उपखण्ड मजिस्टेªट भीलवाडा तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भीलवाडा आवश्यक पर्यवेक्षण करेंगे।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा