जुलाई में मिलेगी 5 प्रतिशत की छूट, विद्युत खपत बढने से बढे हैं बिल

 

 भीलवाड़ा हलचल। शहर के विद्युत उपभोक्तािओं को लॉक डाउन अवधि के बिलों में दी गई 5 प्रतिशत की छूट जुलाई में जारी होने वाले बिल में दी जाएगी। मई व जून माह में तेज गर्मी के चलते प्रदेश भर में विद्युत खपत काफी अधिक बढी हैए जिससे सभी जगह हर वर्ष की तरह उपभोक्तापओं के बिल बढे हैं।प्रदेश में एक फरवरी से लागू विद्युत की नई दरों और निगम की गाइडलाइन के अनुसारही शहर में बिल वितरित किए हैं। बिलों से संबंधित शिकायतों के निपटारे के लिए सिक्योडर व विद्युत निगम कार्यालय में अलग से काउंटर लगाए हैंए जिन पर कोई भी उपभोक्ता  आकर अपनी शंकाओं का समाधान कर सकता है। सिक्योयर के खिलाफ निगम कार्यालय में बिल संबंधी कुछ शिकायतें मिली थींए लेकिन सभी बिल वास्तकविक विद्युत उपभोग के आधार पर नियमानुसार पाए गए हैं। 
निगम के अधीक्षण अभियंता एस के उपाध्या य ने बताया कि अधिक बिल आने से परेशान उपभोक्ता ओं को यह समझना होगा कि अप्रेल व मई में लॉक डाउन अवधि में जो बिल जारी किए गए हैंए वे पूर्व के सर्दी के मौसम के आधार औसत बनाए गए थे। उस समय शहर में विद्युत खपत काफी कम होती है। साथ ही प्रदेश में एक फरवरी से बिजली की नई दरें भी लागू की गई है।मई व जून माह में तेज गर्मी की वजह से कूलरए एसीए पंखे आदि नियमित चलने से विद्युत खपत काफी बढी है। जून माह में वास्तजविक रीडिंग के बिल जब जारी किए गए तो उपभोक्ताेओं पर एक साथ विद्युत बिल का भार पडा है। जिन लोगों ने अप्रेल व मई माह में जारी औसत बिल जमा करा दिए हैंए उनके जून के बिल में वह राशि समायोजित की जा चुकी है। लेकिन जिन्हो ने ये बिल जमा ही नहीं कराए तो उनके तीनों महीनों का बिल एक साथ मिला है। शहर में जारी विद्युत बिलों में पिछले वर्ष की मईए जून माह की बिजली खपत भी दर्शाई गई हैए जिसे देखकर आसानी से विद्युत खपत को समझा जा सकता है। 
एक फरवरी 2020 से निर्धारित नए टैरिफ के अनुसार घरेलू श्रेणी में 50 यूनिट प्रतिमाह तक 4 रुपए 75 पैसेए 51 से 150 यूनिट तक 6 रुपए 50 पैसेए 151 से 300 यूनिट प्रतिमाह की विद्युत खपत पर 7 रुपए 35 पैसे प्रति युनिट की दर से बिल बनाए गए हैं।इसी प्रकार 301 से 500 यूनिट तक 7 रुपए 65 पैसे तथा 500 यूनिट से ज्यानदा पर 7 रुपए 95 पैसे की दर से बिल जारी किए गए हैं। वहीं स्था ई शुल्क् की गणना 150 यूनिट प्रतिमाह तक 230 रुपएए 151 से 300 यूनिट तक 275 रुपएए 301 से 500 यूनिट पर 345 रुपए तथा 500 यूनिट प्रतिमाह से अधिक उपभोग पर 400 रुपए प्रतिमाह जोडा गया है। इसी प्रकार अन्य् श्रेणी के उपभोक्ता5ओं के भी नई विद्युत दरों व स्थारई शुल्का के अनुसार ही बिल दिए गए हैं।बिजली बिल के पीछे नए टैरिफ व स्था‍ई शुल्कह की जानकारी विस्ता र से दी गई है। 
सेवा प्रदाता सिक्योंर के स्थाधनीय हैड अमित माथुर ने बताया कि निगम के लिएए निगम की देखरेख में निगम के उपभोक्तााओं को सुविधाजनक व बेहतर सेवाएं देने के लिए सिक्योयर प्रतिबद्ध है। प्रत्येिक बिल निगम के निर्देशानुसार जारी किए गए हैं। घरेलू उपभोक्तााओंए जिन्हों ने 30 जून तक अपने बिल जमा करा दिए हैंए को 5 प्रतिशत की छूट जुलाई के बिल की गणना में दी जाएगी। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार