कचरा उठाते शॉर्ट सर्किट से लगी आग, जेसीबी स्वाहा
भीलवाड़ा (लकी शर्मा/श्यामलाल) भीलवाड़ा शहर के प्राइवेट बस स्टैंड से कचरा उठाते एक जेसीबी में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। सूचना मिलते ही सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची।लोगों की मदद से पानी छिड़ककर कर आग बुझाई गई। जेसीबी चालक कालू गुर्जर ने बताया कि शुक्रवार को अपरान्ह 12,30 बजे प्राइवेट बस के निकट कचरा उठाते समय अचानक शॉर्ट सर्किट से होने से जेसीबी में आग लग गई। जिससे जेसीबी की केेेेेबिन व अन्य उपकरण जलकर स्वाहा हो गयेे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें